वाराणसी विकास प्राधिकरण में “Presentation on Leadership to Field Officers” का आयोजन

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में “Presentation on Leadership to Field Officers” विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा किया गया। उन्होंने 1994 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी प्रवीन प्रकाश का बुके, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रवीन प्रकाश ने नेतृत्व के विविध पहलुओं पर विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रभावी नेतृत्व किसी भी संगठन की सफलता का मूल आधार है। बेहतर नेतृत्व न केवल टीम की कार्यक्षमता को बढ़ाता है बल्कि कार्यसंस्कृति में सुधार लाता है तथा संगठनात्मक विकास को गति प्रदान करता है। उन्होंने अधिकारियों और कार्मिकों को प्रेरित करते हुए संदेश दिया कि नेतृत्व का वास्तविक अर्थ केवल मार्गदर्शन करना नहीं, बल्कि टीम के हर सदस्य को जोड़कर एक साझा लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करना है।

सत्र में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभी क्षेत्रीय अधिकारी, नियमित एवं आउटसोर्सिंग कार्मिक उपस्थित रहे। सभी ने सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए अपने विचार भी साझा किए। अंत में कार्यक्रम का समापन प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।यह आयोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नेतृत्व के महत्व को समझने और उसे कार्यस्थल पर लागू करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ।

TOP

You cannot copy content of this page