
रोहनिया।जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध नारायण सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित ‘शिक्षण संस्थान के उन्नयन में पुरातन छात्रों की भूमिका ‘ विषयक एक दिवसीय पुरातन छात्र समागम एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक रामसागर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि निदेशक प्रोफेसर निलय कुमार व दिवाकर द्विवेदी, डॉ ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राम सागर सिंह ने पुरातन छात्रों की भूमिका के बारे चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी संस्था के विकास में पुरातन छात्र रीढ़ की हड्डी होते हैं। संगोष्ठी में निलय सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, प्रोफेसर रमेश चंद ने शिक्षण संस्थान के उन्नयन में पुरातन छात्रों की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। कार्यक्रम के अंत में पुरातन छात्रों को मुख्य अतिथि में अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन विनय प्रकाश शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो.निलय कुमार ने की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ड़ा जयप्रकाश राय, प्रो. संगीता गुप्ता, प्रो. ज्योति मिश्रा, प्रो. पुष्पा सिंह, प्रो. अशोक कुमार ,प्रताप सिंह, विनय पांडेय, डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ.रवि कुमार पांडेय, डॉ सारिका सिंह, डॉ मोनिका सक्सेना, डॉ शकुंतला सिंह, डॉ बिभा पांडेय , डॉ आभा सिंह, डॉ ज्योतिका श्रीवास्तव, डॉ विनीता सिंह, डॉ सुरेश सिंह ,डॉ संजय प्रधान ,डॉ अनिल सिंह, डॉ सतीश कुमार सिंह ,डॉ उपेन्द्र शर्मा, मुन्ना सिंह, डॉ रमेश राय, डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ उमेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।