पेन्शन अदालत का आयोजन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाये का निस्तारण

वाराणसी, 16 दिसम्बर 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के बकाये के समापक भुगतान हेतु आज पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित भारतेन्दु सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी वीरेन्द्र यादव, अनिरुद्ध कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंडल रेल प्रबंधक ने पेंशन अदालत में अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया, जिसमें कार्मिक और लेखा विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर 76 परिवादों में से 73 का निस्तारण किया और कुल ₹1,12,05,642 का भुगतान किया। उन्होंने बताया कि आदर्श स्थिति तब होगी जब पेंशन अदालत की आवश्यकता न पड़े, लेकिन कुछ दस्तावेजों की कमी या भुगतान संबंधी अन्य कारणों से ऐसी अदालतों की आवश्यकता होती है। उन्होंने पेंशनरों से अपील की कि वे अपने आवेदन में सभी आवश्यक दस्तावेजों का ध्यान रखें।

वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ने पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी, जिससे पेंशन प्रक्रिया को सरल और समय बचाने वाली बनाया गया है। उन्होंने पेंशनरों से अपील की कि वे गूगल प्ले स्टोर से “आधारफेस आर.डी.” एप्लिकेशन डाउनलोड करें।

इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक इरशाद मेहंदी और संबंधित विभागों के निरीक्षक तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। पेन्शन अदालत का संचालन मुख्य हित निरीक्षक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page