एक दिवसीय जिला स्तरीय उद्यमिता प्रतियोगिता का आयोजन

राजातालाब।श्री अम्बिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज
के प्रांगण में मंगलवार को आविष्कार फाउण्डेशन द्वारा उद्यमिता कार्यक्रम का जिले स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चौदह माध्यमिक विद्यालय तथा चार डिग्री कॉलेज के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगियों ने अपने बिजनेस मॉडल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगियों से आनलाईन निर्णायक मण्डल के विद्वानों ने प्रश्न पूछा।आविष्कार फाउण्डेशन की श्रेया-पूनम और उनकी टीम ने पूरे कार्यक्रम का नियंत्रण एवं व्यवस्था को उत्कृष्ठ ढंग से निभाया । प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० गोविन्द नारायण सिंह एवं उप प्रधानाचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को समयबद्ध ढंग से सम्पन्न कराया। प्रतियोगिता में 100 प्रतियोगी तथा 25 अध्यापक उपस्थित रहे। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को नए ज्ञान तथा नए आयाम की ओर अग्रसर कर रहा है। प्रतियोगियों का स्वागत प्रधानाचार्य डा० गोविन्द नारायण सिंह एवं विद्यालय परिवार तथा संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

TOP

You cannot copy content of this page