एचपीवी वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन बालिकाओं के स्वस्थ भविष्य की दिशा में सार्थक पहल

पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन, मा० राज्यपाल उ0प्र0 महोदया द्वारा किया गया कैम्प का शुभारम्भ ।

मुख्य बिंदु:-

पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य-सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ मा० राज्यपाल उत्तर प्रदेश महोदया द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वयं कैम्प में उपस्थित रहकर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान 09 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया।

मा० राज्यपाल महोदया ने वैक्सीनेशन के उपरान्त बालिकाओं को फल वितरण कर उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने कहा कि एचपीवी वैक्सीनेशन न केवल सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में कारगर है, बल्कि यह बालिकाओं के समग्र स्वास्थ्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, बालिकाओं के अभिभावक तथा पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता, समय पर टीकाकरण एवं रोकथाम की महत्ता के प्रति समाज को जागरूक करना है।

दिनांक 06.10.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में बालिकाओं के स्वस्थ भविष्य के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० राज्यपाल उत्तर प्रदेश महोदया द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वयं कैम्प में उपस्थित रहकर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया तथा वैक्सीनेशन के उपरान्त फल वितरण कर उनके स्वस्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कैम्प में 09 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई। पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने कहा कि एचपीवी वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के साथ-साथ बालिकाओं के समग्र स्वास्थ्य के लिए एक सशक्त कदम है। इस अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, अभिभावक एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। यह आयोजन समाज में बालिकाओं के प्रति सर्वाइकल कैंसर जागरूकता, समय पर टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संरक्षण के महत्व को प्रसारित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।

TOP

You cannot copy content of this page