विद्युत खम्भों से लटकते नेट व डिश के तार हटाने का आदेश,नगर निगम एवं विद्युत विभाग चलाएंगे सघन अभियान: मंडलायुक्त

वाराणसी। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित वाराणसी आगमन के दृष्टिगत सभी विभागों की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के रूट पर स्थित सभी विद्युत खम्भों से लटके नेट एवं डिश के तारों को नगर निगम और विद्युत विभाग संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाकर तत्काल काटकर हटाएँ।

इससे पहले नगर निगम द्वारा सभी डिश एवं नेट सेवा प्रदाता कंपनियों को अपने केबिल सुव्यवस्थित करने के लिए सचेत किया जा चुका है। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी असुविधा के लिए संबंधित सेवा प्रदाता कंपनियां स्वयं जिम्मेदार होंगी।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, जलकल विभाग, नगर निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आगमन से पूर्व सभी मुख्य मार्गों पर लटकते तारों को व्यवस्थित करना या हटाना सुनिश्चित किया जाए।

TOP

You cannot copy content of this page