सफाई कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सफाई सुपरवाइजर का रोका गया वेतन, जॉच के आदेश

             

वाराणसी।नगर आययुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में राजाबाजार वार्ड के सफाई सुपरवाइजर सुधीर कुमार का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है तथा उनके विरूद्ध जॉच की कार्यवाही करने का आदेश दिया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा आज निरीक्षण में पाया कि ताज होटल से अंधरापुल तक सड़क पर बने डिवाइडर पर काफी मात्रा में प्लास्टिक के ग्लास, पॉलीथीन सहित अन्य सामग्रियॉ फेकी पड़ी हैं तथा सड़क के दोनो तरफ नालियों में भी प्लास्टिक के ग्लास, पॉलीथीन सहित अन्य सामग्रियॉ पड़ी है, जिसके कारण सम्पूर्ण मार्ग गंदा था। महत्वपूर्ण मार्ग होने एवं अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों के इस रास्ते से आना जाना होता रहता है। उक्त के दृष्टिगत नगर आयुक्त के द्वारा अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुये निर्देशित किया गया है कि तत्काल उक्त क्षेत्र में पड़ने वाले सभी डिवाइडरों एवं दोनो तरफ के नालियों को साफ कराकर जियो टैग फोटो भेजा जाय। क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक राजन यादव को निर्देशित किया गया कि ऐसे महत्वपूर्ण मार्ग पर निरन्तर निगरानी रखें तथा तत्काल सफाई करायें।

TOP

You cannot copy content of this page