वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में स्थित सीएनजी बस डिपो के पास बीती रात संतरा लदी एक ट्रक (HR 74 A 6035) अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक में लदे संतरे सड़क पर बिखर गए, जिससे लाखों का नुकसान हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक इरफान व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए।
ट्रक चालक इरफान, जो हरियाणा के नूंह मेवात का निवासी है, ने बताया कि वह राजस्थान के झालावाड़ से संतरे लादकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल जा रहा था। मिर्जामुराद क्षेत्र में सीएनजी बस डिपो के पास अचानक ट्रक के सामने एक गाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
चालक ने बताया कि ट्रक में लदे संतरों का काफी नुकसान हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये हो सकती है। दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखरे संतरे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।