बंदरगाह के पास फ्रेड विलेज एवं लॉजिस्टिक पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध

किसानो ने कहां जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे —-

                 रामनगर (वाराणसी)  काशीवार्ता ।                  रामनगर के भीटी, जाल्हु पुर स्थित बंदरगाह के  आसपास की जमीन के लिए सरकार द्वारा फ्रेड विलेज एवं लाजेस्टिक पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण करने की परियोजना तैयार कर रही हैं। ज़मीन मालिक चंदौली जनपद मिल्कीपुर ताहीरपुर आदि गांव के किसान विरोध कर रहे । किसानो की राय जानने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद सदस्य नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव,चंदौली  सांसद वीरेंद्र सिंह, विधायक प्रभु नारायण यादव के नेतृत्व में मिल्कीपुर  पहुंचा जहां सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह ने  बातचीत भी की और किसानों से पूछा कि सरकार जबरदस्ती आप लोगों की जमीन लेना चाहती हैं।आप किसान लोग सर्वसम्मति से अपनी जमीन सरकार को देना चाह रहे हैं या नहीं। स्थानीय अखिलेश सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एक स्वर में कहा कि जान दे देंगे पर हम लोग जमीन नहीं देंगे। किसानो की यह राय सुन कर प्रतिनिधि मंडल के  लोग बोले हम लोग आप किसानों के साथ है।  शासन प्रशासन से हम लोग दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। इस मौके पर चंदौली जनपद मिल्कीपुर, ताहीरपुर तथा रामनगर के विनय मौर्य,इसान मिल्की, अखिलेश सिंह, डब्बू साहनी, विरेन्द्र साहनी, चन्द्र प्रकाश, विद्या धर समेत अन्य किसान भारी संख्या में मौजूद थे।
TOP

You cannot copy content of this page