ऑपरेशन ‘महादेव’ की बड़ी सफलता: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सेना ने सोमवार को चलाए गए ऑपरेशन ‘महादेव’ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में हुई। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मारे गए आतंकियों में सुलेमान उर्फ मूसा भी शामिल है, जो अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था।

सुलेमान पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह लंबे समय से सुरक्षाबलों की निगरानी में था और पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले में उसने अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें 22 अप्रैल को 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई थी।

सेना ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया। पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। करीब चार घंटे तक चली इस मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन उन सभी मासूमों को न्याय दिलाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है जो पहलगाम हमले में मारे गए थे। इस कार्रवाई से घाटी में सक्रिय अन्य आतंकियों पर भी कड़ा संदेश गया है कि उनके अपराध का अंत निश्चित है।

ऑपरेशन ‘महादेव’ को लेकर पूरे देश में सराहना हो रही है और सुरक्षाबलों के साहस व समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page