हाथरस में ऑपरेशन लंगड़ा: पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाश किए गिरफ्तार

हाथरस जिले में एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने चार्ज लेते ही अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा अभियान तेज कर दिया। देर रात सासनी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और उन्हें रोकने की कोशिश की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश निखिल के पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। दूसरा बदमाश विशाल जंगलों में भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाश निखिल और विशाल पर लूट, ऑटो-लिफ्टिंग और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऑपरेशन लंगड़ा का उद्देश्य जिले को अपराध मुक्त बनाना है। सासनी पुलिस की इस सफलता की सराहना की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page