
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत शनिवार शाम लंका पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट की लाल बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी।
घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी विनय यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक रेसर गाड़ी और देशी तमंचा बरामद किया है। घटना के बाद मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी पहुंचे और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
घटना का विवरण
लंका पुलिस लौटूबीर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक लाल रंग की बिना नंबर प्लेट वाली बाइक आती दिखी। पुलिस के रुकने के इशारे पर बाइक सवार नहीं रुका और फायरिंग करते हुए सर्विस लेन में उतर गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश बाइक समेत गिर पड़ा।
इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगालने के लिए पुलिस जांच कर रही है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।