मिशन शक्ति (फेज-5.0) के तहत ऑपरेशन बचपन: बच्चों को जागरूक करने का अभियान

वाराणसी(काशीवार्ता)। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 03 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ किया गया “मिशन शक्ति” (फेज-5.0) का 90 दिवसीय अभियान, महिलाओं और बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत, 17 अक्टूबर 2024 को ममता रानी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, ने SOS (स्टेट ओपेन स्कूल) डूबीकियाँव, चौबेपुर वाराणसी का निरीक्षण कर बच्चों को जागरूक किया।

इस अवसर पर, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, और बाल विवाह के विषयों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों और स्कूल के स्टाफ को इन कुरीतियों के दुष्परिणामों और उनसे निपटने के कानूनों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, बच्चों के रहने के स्थान, किचन, और शौचालयों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

SOS चिल्ड्रन विलेज में 107 बच्चे शिक्षा और अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस संस्थान का उद्देश्य उन बच्चों को परिवार जैसा माहौल और स्थायी घर प्रदान करना है जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है या जिन्हें छोड़ दिया गया है।

इसी दिन अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के तहत थाना फूलपुर के कथिराँव चौराहा पर 200 महिलाओं की उपस्थिति में जन-चौपाल का आयोजन किया गया, जहां उनकी समस्याओं को सुना गया और समाधान हेतु निर्देश दिए गए। मिशन शक्ति के तहत अन्य थाना क्षेत्रों—कैण्ट, सारनाथ, भेलूपुर, मण्डुवाडीह, चौबेपुर—में भी जन-चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

उपस्थित अधिकारीगण: ममता रानी (अपर पुलिस उपायुक्त), स्नेहा उपाध्याय (बाल कल्याण अध्यक्ष), शैली मित्तल (विलेज इंचार्ज), सूर्यप्रताप सिंह, मनोज कुमार, सिद्धार्थ सिंह, सौरभ चतुर्वेदी, और अनिता चौहान उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page