बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं का वरुणापार की महिलाओं को मिल रहा लाभ
वाराणसी। प्रदेश में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने का सरकार का सपना अब मूर्त रूप लेने लगा है। पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में पाण्डेयपुर स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का एमसीएच विंग का लाभ वरुणापार की महिलाओं को मिलने लगा है। गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श से लेकर ऑपरेशन तक कि सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 200 महिलाएं इलाज हेतु आ रही हैं। एमसीएच विंग के प्रभारी डॉ.सुरेंद्र शाही ने बताया कि सीएमएस डॉ.दिग्विजय सिंह के निर्देशन में अस्पताल में 24 घंटे सेवा उपलब्ध है। यदि किसी गर्भवती महिला को रात में प्रसव पीड़ा के दौरान ऑपरेशन की आवश्यकता होती है तो यहां तैनात चिकित्सक बखूबी अपने कार्यों को अंजाम देती हैं। शासन के निर्देशानुसार अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जा रही है। चिकित्सकों को बाहर की दवाओं को लिखने की सख्त मनाही है।
एमसीएच विंग में 6 माह में 28 हजार महिलाओं का हुआ इलाज
गर्भवती महिला का ऑपरेशन करती चिकित्सक
एमसीएच विंग के रिकार्ड पर नजर डालें तो इस वित्तीय वर्ष में मात्र 6 माह के अंदर 28200 महिलाओं का इलाज किया गया। इसके अलावा 274 महिलाओं का प्रसव ऑपरेशन से व 80 महिलाओं की नार्मल डिलेवरी कराई गई। 85 महिलाओं की नसबंदी, 11 महिलाओं की बच्चेदानी का भी ऑपरेशन किया गया। 357 बच्चों को हेपेटाइटिस, बीसीजी, विटामिन के का टीकाकरण भी किया गया। इसके अलावा 1721 महिलाओं ने प्रसव की जांच हेतु किट का इस्तेमाल किया। लगभग 46 सौ लोगों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए। इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि जन्म लेने वाले किसी भी बच्चे की मृत्यु नहीं हुई।
कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार-सीएमएस
सीएमएस डॉ.दिग्विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल को प्रदेश में नम्बर एक पर लाना हमारा लक्ष्य है। जिसके लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं। अस्पताल में चिकित्साधिकारियों के साथ ही पैरा मेडिकल व सफाई कर्मियों की तैनाती रोस्टर के अनुसार लगाई जाती है।