बृजेश के साथ ओपी सिंह की वायरल तश्वीर ने मचाई सियासी हलचल

लखनऊ में पूर्व एमएलसी के मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचे सपा नेता

अजीत के आर सिंह

गाजीपुर(काशीवार्ता)। जमानियां से सपा के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के यहाँ आयोजित एक समारोह में जाना इन दिनों खूब चर्चा में है। वो इसलिए कि वे सपा में है और बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी उसी पार्टी से सांसद है।अंसारी और बृजेश की दुश्मनी जग जाहिर है।फिलहाल, इसको लेकर जिले में सियासत गरमा गई है।

दरअसल, बृजेश सिंह के छोटे बेटे का मांगलिक कार्यक्रम गत दिनों लखनऊ में आयोजित था। जिसमे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को भी न्यौता था। वे गए भी। बस गड़बड़ यह हो गई कि किसी ने बृजेश सिंह के साथ उनकी फोटो खींच ली और उसे वायरल भी कर दिया।जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। विदित हो कि बृजेश और अंसारी परिवार के बीच वर्षों से अदावत चली आ रही है। ओमप्रकाश सिंह के रिश्ते अफजाल से बेहद खास माने जाते हैं। अब इन सबके बावजूद वे बृजेश सिंह के यहाँ जाते है तो चर्चा तो होगी ही। वायरल तस्वीर में बृजेश बड़े ही गरमजोशी के साथ ओपी का स्वागत कर रहे हैं। जो सपा सांसद को जरूर परेशान कर रहा होगा। दोनों के बीच देर बातें होती है। चूंकि, ओपी सपा के पुरनिये नेता हैं और बृजेश को भाजपा समर्थक माना जाता हैं। कुल मिलाकर यह तस्वीरें आने वाले दिनों में ओपी की टेंशन बढ़ा भी सकती है।

TOP

You cannot copy content of this page