एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियों की बचाता है जान

वाराणसी (काशीवार्ता)। विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। वर्ष 2004 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसका उद्देश्य रक्तदान के बारे में लोगों को जागरूक करना रहा।

प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में लाखों लोग रक्त और प्लाज्मा दान करते हैं, यही वजह है कि इसे विश्व रक्तदाता दिवस कहा जाता है। आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर समाचार कवरेज करने गए काशीवार्ता के वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने 10 वीं बार रक्तदान कर नजीर पेश की।

आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा एक यूनिट रक्त तीन जिंदगियों की जान बचाता है। ‘रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता’ इसलिए जिनको किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या न हो उन्हें वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

TOP

You cannot copy content of this page