प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे के साथ एक गिरफ्तार

सारनाथ, वाराणसी। स्थानीय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सारनाथ क्षेत्र के सिंहपुर गोला बाजार स्थित एक दुकान से 9.5 किलो प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सारनाथ थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिंहपुर गोला बाजार में एक व्यक्ति चोरी-छिपे चाइनीज़ मांझा बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापा मारा और दुकान से 9.5 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा अपने कब्जे में ले लिया।

पकड़े गए अभियुक्त की पहचान चंदन पटेल (30 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय अनिल पटेल, निवासी सारनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सारनाथ में मुकदमा संख्या 0021/2025 के तहत धारा 293, 125, 223 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1976 में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

TOP

You cannot copy content of this page