
वाराणसी।बिहार के बक्सर से तस्कर द्वारा लाई गई 278 ग्राम हेरोइन व तस्कर को एक बाइक संग शिवदासपुर क्षेत्र से लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने बुधवार की देर रात पकड़ा है।तस्कर की पहचान रोहनियां थानाक्षेत्र के नरउर गांव निवासी सुभाष के रूप में हुई है।उसके पास से एक बाइक की डिग्गी से बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है।पूछताछ में सुभाष ने बताया कि वह बक्सर बिहार से हेरोइन खरीद कर लाता हैं।लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने बताया कि उनको गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना मिली थी कि सुभाष लहरतारा चौकी क्षेत्र के शिवदासपुर इलाके में बेचने आया था।