स्टेशन मास्टर को गोली मारकर हत्या के प्रयास के मामले में एक गिरफ्तार

अवैध वेंडरिंग के लिए जीवनाथपुर में जबरिया ट्रेन रुकवाने के लिए हुए था विवाद

गिरफ्तार आरोपी मिर्जापुर जनपद के नारायण पुर का निवासी अवैध वेंडर है

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित हमीदपुर गांव के समीप बुधवार को अपनी ड्यूटी समाप्त कर आवास जा रहे एक स्टेशन मास्टर को गोली मारकर घायल कर फरार हो गये आरोपियों में से एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक गाजीपुर जनपद के बहादुरगंज निवासी वीरेंद्र वर्मा पुत्र अच्छेलाल वर्मा को बुधवार-गुरुवार की रात्रि हमीदपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों उस समय गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जब वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर आवास जा रहे थे। घटना के बाबत भुक्तभोगी ने बताया था की आरोपी अवैध वेंडर हैं और जीवनाथपुर में ट्रेन रुकवाने के लिए दबाव दे रहे थे इसी कारण उनका कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ। जिसके बाद उनलोगों ने यह घटना की है। भुक्तभोगी को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। उनकी तहरीर पर दो नामजद के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस 109/61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर एसपी आदित्य लांग्हे के आदेश पर जांच के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई थी। शनिवार को उक्त घटना के एक आरोपी रमेश केशरी पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम नरायनपुर भितरी बाजार गांधी चबुतरा के पास जिला मिर्जापुर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही अन्य आरोपी की तालाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

TOP

You cannot copy content of this page