सावन के चौथे सोमवार पर सपाईयो ने शिवभक्तो मे बाॅटा साउथ इंडियन व्यंजन


वाराणसी 12 अगस्त सावन के चौथे सोमवार को सपाईयो ने शिवभक्तो मे साउथ इंडियन व्यंजन वितरण किया । सपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा “किसमिस गुरू” के अगुवाई मे सपाजनै ने श्रद्धालुओ एवं शिवभक्तो मे साउथ इंडियन व्यंजन मे इटली सामंबर बाडा के साथ साथ नीबू चीनी का पेयजल वितरण किया । सावन मे प्रतिवर्ष पाॅच सोमवार पर सपा नेता के पुत्र एवं पुत्री अपने रोजना जेब खर्च को एकत्रित कर सावन के सोमवार के दिन अलग अलग फलाहार वितरीत करते है ।साउथ इंडियन व्यंजन से श्रद्धालुओ मे उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से रमेश प्रसाद,पूर्व पार्षद विजय यादव “विज्जु”, अमिताभ दिक्षित,गोविंद यादव, बसंत गुप्ता,अंबरीश जायसवाल, राहुल यादव,रवि जैन,प्रदीप साहू, कमल तिवारी,महेश यादव,बबलू तिवारी,बाशू सिंह,रवि यादव,पूर्व पार्षद बलवंत सिंह,गोपाल यादव, सत्यनारायण यादव, गुप्ता, सुमित यादव,संजय दूबे,ईमरान अहमद “बबलू”,खुर्शीद भाई,अनुप मालवीय,मुजीब भाई,शुभम सेठ, सोनू बबलू यादव ,सुमित यादव, मोदसीर समेत बड़ी संख्या मे सेवा करने वाले सेवक उपस्थित थे ||

TOP

You cannot copy content of this page