सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष से हुआ भव्य श्रृंगार

वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष से भव्य श्रृंगार किया जाएगा, जिसे महादेव का अत्यंत प्रिय माना जाता है। काशीपुराधिपति अपने अद्भुत स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा और डीसीपी काशी जोन गौरव वंसवाल ने विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक निर्देश दिए।

सावन के दौरान काशी का माहौल भगवामय हो गया है। कांवड़ियों और शिव भक्तों का भारी जमावड़ा शहर में देखा जा रहा है। विशेष रूप से सावन के सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ और भी बढ़ जाती है। रविवार रात से ही भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए जुटने लगते हैं। हर सोमवार को लाखों भक्त बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं।

सावन के हर सोमवार को बाबा का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाता है। चौथे सोमवार को बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार होगा, जिसमें भोलेनाथ अपने अद्भुत और अलौकिक स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। मंगला आरती के बाद भोर में भक्तों के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे, और दर्शन-पूजन का क्रम देर रात शयन आरती तक चलता रहेगा।

अपर पुलिस आयुक्त और डीसीपी ने काशी विश्वनाथ धाम समेत पूरे क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि शिवभक्तों को दर्शन-पूजन में कोई परेशानी न हो और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाने के आदेश दिए गए हैं, और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page