श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धा का सागर, प्रशासन ने किया पुष्पवर्षा से स्वागत

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास के प्रथम सोमवार का शुभारंभ दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रातःकालीन बेला में भगवान श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के साथ श्रद्धापूर्वक किया गया। आरती उपरांत धाम के मैदागिन एवं गोदौलिया प्रवेश मार्ग पर पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया।

इस भव्य पुष्पवर्षा कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी वाराणसी श्री सत्येन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण, विशेष कार्याधिकारी श्री पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार श्री मिनी एल शेखर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

श्रावण मास के इस पावन पर्व पर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। इनमें पर्याप्त संख्या में पेयजल काउंटर्स, चिकित्सा हेल्प डेस्क, खोया-पाया केंद्र समेत अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुव्यवस्थित दर्शन उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यह आध्यात्मिक अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय बन सके।

॥ श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम ॥

TOP

You cannot copy content of this page