रोहनिया(काशीवार्ता)।वाराणसी के सांसद एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 74 वें जन्मदिन पर भाजपा नेता पूर्व जिला महामंत्री उदयभान सिंह उदल के नेतृत्व में मंगलवार को भदवर पंचकोशी रोड स्थित अष्टभुजा मंदिर परिसर में पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु हेतु हवन पूजन करने के उपरांत 74 किलो मिठाई वितरण किया एवं 74 महिलाओं को साड़ी व पौधा वितरण तथा हेरिटेज हॉस्पिटल में 74 मरीजों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उदयभान सिंह उदल, अजय दुबे, इंद्रजीत चौहान,नरेंद्र कुमार मिश्रा, विजय शंकर सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, रामजी श्रीवास्तव इत्यादि लोग शामिल रहे।