78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास के साथ 34 वीं वाहिनी पीएसी में हुआ ध्वजारोहण:

वाराणसी(काशीवार्ता)।34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर वाहिनी सेनानायक पंकज कुमार पांडेय, आईपीएस एवं सभी जवानों ने वाहिनी क्वार्टर गार्द पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। 

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के भव्य एवं सकुशल आयोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सेनानायक द्वारा वाहिनी मुख्यालय ‘क्वार्टर गार्द, पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज के गरिमामय इतिहास का महिमामण्डन करते हुए जवानों को प्रोत्साहित एवं मिष्ठान वितरण किया गया।

तत्पश्चात वाहिनी पुलिस मॉडर्न स्कूल के छोटे बच्चों को तिरंगा भेंट करते हुए पूर्ण उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ वंदे मातरम व भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर सेनानायक श्री पांडेय द्वारा 34वीं वाहिनी में नियुक्त वाहिनी शिविरपाल अजय प्रताप सिंह को मा0 राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पदक, गुल्मनायक सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, यमुना प्रसाद सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह, सुभाष चंद्र, व अन्य कर्मियों को उनके सराहनीय सेवा के आधार पर प्राप्त विभिन्न पदको हेतु प्राप्त करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर पदकों को धारण कराया गया, तत्पश्चात वाहिनी अस्पताल में लगे स्वतंत्रता दिवस रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने वाले जवानों की सराहना करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अन्त में सेनानायक द्वारा वाहिनी परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।

TOP

You cannot copy content of this page