वाराणसी(काशीवार्ता)। पति के खुदकुशी कर जान देने की जानकारी पर पत्नी ने भी छत से कूद कर जान दे दी। पति ने वाराणसी के एक होटल में खुदकुशी की है जबकि पत्नी ने गोरखपुर में आत्महत्या कर ली। दोनों ने लव मैरिज किया था।
हमारे सारनाथ प्रतिनिधि के मुताबिक, मवइयां के अटल नगर कॉलोनी में स्थित एक मकान में आज हरीश बागेश (27) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह बाढ़, पटना, बिहार का रहने वाला था। हरीश ने दो दिन पहले वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में कमरा ऑनलाइन बुक कराया था। वह एमबीए करने के बाद मुंबई में नौकरी करता था।
दो साल पहले उसकी शादी गोरखपुर के निवासी रामशरण श्रीवास्तव की पुत्री संचिता श्रीवास्तव से हुई। कुछ दिनों के बाद संचिता की तबीयत खराब होने की वजह से हरीश मुंबई से नौकरी छोड़कर अपने ससुराल गोरखपुर आ गया। वहीं रहने लगा। पांच जुलाई को ससुराल से यह कह कर निकला कि मैं पटना जा रहा हूं।
पटना न जाकर ऐप के माध्यम से वाराणसी के अटल नगर में उमेश सिंह के यहां कमरा बुक कर पांच जुलाई की रात 8 बजे वह वाराणसी आया। आज ही उसे कमरा छोड़ना था। इसी बीच ससुराल वालों ने जब उसके लोकेशन के बारे में पता किया तो पता चला कि वह पटना नहीं पहुंचा है। पटना में रहने वाली उसकी बहन ने जब भाई के मोबाइल के लोकेशन को देखा तो पता चला कि वह वाराणसी आया हुआ है।
वाराणसी में रहने वाले उसके एक रिश्तेदार आज सुबह मौके पर उससे मिलने पहुंचे। लेकिन कमरे का दरवाजा न खुलने पर उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। पुलिस को बताया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को घटना की जानकारी हुई।