प्रतापगढ़। स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, और जब देशभक्ति गीत की धुन कानों में पड़ती है, तो हर कोई थिरकने से खुद को नहीं रोक पाता। जिले के सांगीपुर थाने में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां दरोगा सचिन पटेल ने देशभक्ति के गीत पर जमकर डांस किया और लोगों का दिल जीत लिया। झंडारोहण के बाद, दरोगा सचिन पटेल ने देशभक्ति गीत “तेरे दर पर हम सब तेरे पहरेदार खड़े हैं” पर जोशीला डांस कर देशभक्ति का जज्बा दिखाया। उनका यह डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।