
उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एलन कूपर शोरूम के सामने भीषण सड़क हादसे में एक वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में महिला के पति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतका की पहचान माखी थाना क्षेत्र के पटियारा गांव निवासी मीना देवी (पत्नी सिद्धनाथ यादव) के रूप में हुई है।
मीना देवी अपने पति सिद्धनाथ यादव के साथ एक ‘छोटा हाथी’ वाहन से घर लौट रही थीं। वे अपनी बेटी के ससुर के निधन में शामिल होने के बाद पटियारा वापस जा रहे थे। जैसे ही वे दही चौकी के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और दंपति दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान मीना देवी ने दम तोड़ दिया, जबकि उनके पति सिद्धनाथ यादव का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना दही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया,उसकी तलाश जारी है।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार भारी वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से इस हाईवे पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी और डंपर चालक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही डंपर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
