करेंट की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत

चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बिसुनपुरा गांव में एक 65 वर्षीय वृद्ध की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुआवजे की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बिसुनपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय जयराम सिंह बुधवार सुबह अपने घर से खेत की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बांस बल्ली के सहारे खींचा गया बिजली का केबल गिरा हुआ था। जिसे जयराम सिंह हटाने लगे। केबल कटा हुआ था जिससे उन्हें करेंट लग गया और वह वहीं गिरकर अचेत हो गए।

उधर से गुजर रहे गांव के लोगों ने तत्काल लकड़ी के सहारे केबल को हटाकर उन्हें पास के एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद उनके पुत्र विकास सिंह व डर्मेन्द्र सिंह सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुआवजे की मांग की है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

TOP

You cannot copy content of this page