चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डेढ़गांवा गांव के समीप बीती रात अपनी पत्नी के साथ सड़क पार कर रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध की किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गये। आनन -फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सकलडीहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक रानेपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राजाराम अपनी पत्नी के साथ बीती रात अपनी पुत्री के घर डेढ़गांवां जा रहे थे। वह सड़क पार कर रहे थे तभी किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़े राजाराम को सकलडीहा स्थित सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।