कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी ।

आज दिनांक 13.08.2024 को हर घर तिरंगा अभियान जो 13 से 15 अगस्त 2024 तक मनाया जाना है, के क्रम में ट्रामा सेन्टर से बी0एच0यू0 गेट,रविदास गेट होते हुए संकट मोचन मंदिर तक श्री एस् चन्नप्पा अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। उक्त तिरंगा यात्रा में श्री धन्नजय मिश्र, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर तथा श्री शिवाकान्त मिश्रा थाना प्रभारी लंका एवं पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ तथां स्कूल के बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त तिरंगा यात्रा में जनसामान्य में भी उक्त अभियान के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए उन्हे प्रेरित व जागरूक किया गया।

TOP

You cannot copy content of this page