अब फेस और फिंगरप्रिंट से होगा UPI पेमेंट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

दिल्ली। डिजिटल पेमेंट को और सुरक्षित व आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मंजूरी दे दी है। अब यूजर्स फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। इस नए फीचर को UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने विकसित किया है। केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर को इसे लागू करने की अनुमति दी।

NPCI जल्द ही इसके यूजर मैन्युअल और लागू होने की तारीखों की जानकारी सार्वजनिक करेगा। एजेंसी का कहना है कि यह फीचर UPI पेमेंट सिस्टम को और अधिक यूजर-फ्रेंडली, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएगा। अब तक UPI से भुगतान करने के लिए 4 या 6 अंकों का पिन डालना अनिवार्य था, लेकिन नए सिस्टम में यह पिन डालना ऑप्शनल हो जाएगा। यानी यूजर चाहें तो पिन की जगह फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन के जरिए ट्रांजैक्शन को ऑथेंटिकेट कर सकते हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड के मामलों में कमी आएगी और खासतौर पर बुजुर्गों तथा कम पढ़े-लिखे यूजर्स के लिए पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा। बायोमेट्रिक पेमेंट की सुविधा सबसे पहले उन बैंकों और पेमेंट ऐप्स में शुरू की जाएगी जिनके पास इस तकनीक को लागू करने की तैयारी है। इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से सभी प्लेटफॉर्म पर लागू किया जाएगा।

इस कदम से भारत की डिजिटल पेमेंट व्यवस्था को एक नया और आधुनिक रूप मिलने की उम्मीद है।

TOP

You cannot copy content of this page