अब Bank या ATM जाने की जरूरत नहीं, सीधे घर पहुंचेगा PM Kisan Yojana का पैसा, जानें डिटेल

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को वाराणसी में रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी गई। प्रधानमंत्री द्वारा किस्‍त जारी किए जाने के बाद कुछ किसान रुपए तत्काल निकालना चाहते हैं। लेकिन बैंक में लगने वाली भीड़ के चलते उनकाे काफी परेशान होना पड़ता है। इसके अलावा कुछ लोग बीमार होने के चलते से भी बैंक में नहीं जाना चाहते हैं और कम लिखे पढ़े होने के चलते एटीएम से भी पैसा निकालने में असमर्थ हाते हैं। ऐसे में वे घर पर बैठे-बैठे रुपए प्राप्‍त करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे लोग घर बैठे ही PM Kisan Yojana का पैसा प्राप्त कर सकते हैं। उससे पहले यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं आया है तो इसके इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्‍लिक कर पूरी प्रक्रिया जान सकते है…

PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि का पैसा मिला या नहीं? ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस घर बैठे कैसे मिलेगा PM Kisan Yojna का पैसा? इस बारे में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न बैंकों के अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को किसान घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से निकाल सकते हैं। किसानों को किसी बैंक की शाखा या ATM पर जाने की जरुरत नहीं होगी। देश के किसी भी बैंक में स्थित मोबाईल और आधार लिंक्ड खाते से घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के माध्यम से एक दिन में 10 हजार रुपए तक की राशि निकाली जा सकती है।

इतना ही नहीं कृष्‍ण कुमार यादव ने यह भी कहा कि इसके लिए किसानों से किसी प्रकार का शुल्‍क नहीं देना पड़ेगा। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्‍क है। ऐसे में जो भी किसाना घर बैठे अपने खाते से पैसा निकालना चाहते हैं वे अपने नजदीकी पोस्‍ट आफिस फोन कर डाकिया को बुलाकर पैसे निकाल सकते हैं। यहां यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत लाभार्थी किसानों को एक साल में ₹6,000 की राशि दी जाती है। लाभार्थी किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

TOP

You cannot copy content of this page