
लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 11 सितंबर 2024: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मीरजापुर में 12 सितंबर 2023 को हुई कैश वैन लूट और हत्या के मामले का खुलासा करते हुए कुख्यात अपराधी राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है। यह लूट दिनदहाड़े एक्सिस बैंक की कैश वैन से की गई थी, जिसमें गार्ड जय सिंह की हत्या कर दी गई और दो अन्य कैश वैन कर्मियों को घायल कर ₹40,79,162 की लूट हुई थी। एसटीएफ ने अभियुक्त राजीव कुमार के पास से ₹1,93,000 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
गिरफ्तारी विवरण:
राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना, निवासी पीरापुर, थाना जंदहा, जिला वैशाली (बिहार) को मीरजापुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण:
12 सितंबर 2023 को मीरजापुर के बेल्सर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश भरने के दौरान चार बदमाशों ने गोलीबारी की, जिसमें गार्ड की मौत हो गई और दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद मीरजापुर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसे बाद में एसटीएफ को सौंपा गया।
एसटीएफ की जांच में पता चला कि इस लूट को बिहार के कुख्यात अपराधी आलोक कुमार उर्फ अम्बानी के गिरोह ने अंजाम दिया। इस गिरोह ने लूट से पहले इलाके की रेकी की थी और घटना को अंजाम देने के बाद ₹40 लाख से अधिक की राशि लेकर फरार हो गए। राजीव कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसे लूट के बाद आलोक कुमार ने ₹7.5 लाख में से ₹2.5 लाख दिए थे, जबकि बाकी की रकम बाद में दी गई। राजीव ने अपने हिस्से से कुछ पैसे खर्च कर दिए थे और शेष ₹1.93 लाख उसके पास से बरामद हुए।
अन्य गिरोह सदस्यों की जानकारी:
आलोक कुमार उर्फ अम्बानी वैशाली का कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ बिहार में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर बैंक लूट और हत्या जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है।