
नई दिल्ली, 20 जून 2025
उत्तर रेलवे ने अपने कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा की अगुवाई में शुरू की गई रेल सैलरी पैकेज स्कीम के अंतर्गत आज एक दिवंगत रेलकर्मी के परिजनों को ₹1 करोड़ की बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया।
यह चेक उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में कार्यरत लोको पायलट श्री सुशील लाल के परिवार को सौंपा गया, जिनका निधन 11 मार्च 2025 को एक दुर्घटना में हो गया था। उनकी पत्नी को यह बीमा राशि सौंपी गई, जिसमें समापन भुगतान और अनुग्रह राशि के अतिरिक्त ₹1 करोड़ का विशेष बीमा कवर शामिल है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा ने रेलवे के कार्मिक विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा,
“जान की भरपाई तो संभव नहीं, लेकिन यह आर्थिक सहयोग पीड़ित परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने में मददगार साबित होगा। यह पहल कर्मचारियों के कल्याण के प्रति रेलवे की सच्ची प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
इस कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, डॉ. अजय सॉयल (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मुरादाबाद मंडल) तथा श्री हिमांशु चौहान (ब्रांच प्रबंधक, एसबीआई मुरादाबाद) भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस दिशा में किए गए प्रयासों के लिए सराहना प्राप्त की।
उत्तर रेलवे का कार्मिक विभाग अपने रेल परिवार के सदस्यों के साथ सदैव खड़ा है, जिससे कर्मचारियों का मनोबल सकारात्मक बना रहता है।