राजातालाब।दी तहसील बार एसोशियसन राजातालाब के वार्षिक चुनाव 2025 के लिए अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव हेतु सोमवार से नामंकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी।जिसके दौरान अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिंह व चंद्रशेखर उपाध्याय ने पर्चा भरा महामंत्री पद पर संतोष कुमार चौबे व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार वर्मा आदि उम्मीदवारों ने सैकड़ों की संख्या में पूरे कैंपस में भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए नामंकन स्थल पर पहुँच नामंकन किया।चुनाव समिति के सदस्य दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि दी तहसील बार एसोशियसन राजातालाब की वार्षिक चुनाव का नामंकन 25 नवम्बर से शुरू है जो 27 नवम्बर तक चुनाव में भाग लेने वाले उमीदवारों का नामंकन होगा।आगामी 6 दिसम्बर को मतदान होगा और दूसरे दिन 7 दिसम्बर को सुबह से मतगणना होगा।उसी दिन परिणाम घोषित होगा।