जीएसटी से सम्बंधित राज्य स्तर की समस्याओं का समाधान शीघ्र-नितिन बंसल

महानगर उद्योग व्यापार समिति की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

वाराणसी (काशीवार्ता)। व्यापार कर भवन चेतगंज व्यापारियों की समस्याओं पर आयोजित बैठक में विचार-विमर्श किया गया। आयुक्त राज्य कर नितिन बंसल व जीएसटी कमिश्नर ग्रेड-1 डी.एन.सिंह ने व्यापारियों के मुद्दों पर चर्चा की। बैठक का आयोजन महानगर उद्योग व्यापार समिति द्वारा गुरुवार को किया गया। अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने कहा कि जब जीएसटी कलेक्शन उम्मीद से अधिक है, बकाया वसूली और सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए। महामंत्री अशोक जायसवाल ने जीएसटी से संबंधित व्यापारियों की समस्याओं को विस्तार से रखा। कहा कि बिना जांच और नोटिस के व्यापारियों के बैंक खाता न सीज किया जाये। बकाया भुगतान के लिए व्यापारी को तीन माह का समय देने की अपील के साथ ही जीएसटी कलेक्शन को सरल बनाने और आईटीसी रिफंड 30 दिनों में देने की मांग की। आयुक्त नितिन बंसल ने कहा कि राज्य स्तर की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा, और केंद्र से संबंधित विषयों को जीएसटी काउंसिल को भेजा जाएगा। इस दौरान पंकज अग्रवाल, घनश्याम जायसवाल, सन्नी जौहर, डॉ.अंजनी मिश्रा, उदय राज सिंह, सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page