नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, बेटे के विवाह का दिया निमंत्रण, गंगा आरती में हुई शामिल

वाराणसी। रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने सोमवार की शाम बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में पहुंची नीता अंबानी ने मंदिर के गर्भगृह में पहुंच कर बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का विधि विधान से दर्शन पूजन वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच किया। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका की शादी का निमंत्रण बाबा को समर्पित किया। नीता अंबानी ने बाबा से बेटे के सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए मंगलकामना की।

इसके पहले एयरपोर्ट पर आई नीता अंबानी ने पत्रकारों से भी बातचीत के दौरान बताया कि आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर आई हूं, ताकि इसे बाबा विश्वनाथ को समर्पित कर सकूं। वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन- पूजन करने के बाद वो गंगा आरती में शामिल हुई।

बता दें कि दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में नीता अंबानी पहुंची। वहीं मां गंगा की आरती देख वो मंत्र मुग्ध नजर आई। वहीं गंगा सेवा निधि कार्यालय में ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सोसाइटी सचिव सुरजीत सिंह, ट्रस्ट सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र मोमेंटो व स्फटिक की माला, प्रसाद देकर नीता अंबानी का स्वागत किया।

TOP

You cannot copy content of this page