हटेगा नाइट मार्केट, बनेगा यात्री प्रतीक्षालय व ई-चार्जिंग स्टेशन

वाराणसी(काशीवार्ता)। आखिरकार नगर निगम ने माना कि कैण्ट स्टेशन के सामने बना नाइट मार्केट गलत है। अब उसे हटा कर यात्री प्रतीक्षालय, वाहन पार्किंग तथा ई-चार्जिंग स्टेशन बनेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने ‘काशीवार्ता’ प्रतिनिधि से एक मुलाकात में बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा बनायी गई नाइट मार्केट से क्षेत्र में यातायात की समस्या तो उत्पन्न होती ही है, साथ ही दोनों तरफ सड़कों से उड़ती धूल खाने-पीने की वस्तुओं में पड़ती है। इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन जाने और आने में यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

अब फ्लाईओवर के नीचे की नये सिरे से डिजाइन बनायी जायेगी। इसके तहत कैंट स्टेशन से आगमन व निकास का रास्ता छोड़ कर शेष स्थान पर वाहन पार्किंग, ई-चार्जिंग स्टेशन व यात्री प्रतीक्षालय बनाया जायेगा। इससे रेलवे व रोडवेज के यात्रियों को सुविधा होगी। नगर आयुक्त ने बताया कि नाइट मार्केट में जिन दुकानदारों को दुकान आवंटित है उन्हें अन्यत्र बसाया जायेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन की चहारदीवारी से सटकर फुटपाथ व यूरिनल बनाया जायेगा।

गौरतलब है कि काशीवार्ता ने समय-समय पर कैंट नाइट मार्केट से आम जनता को होने वाली परेशानियों को प्रमुखता से उठाया है। इंदौर के नाइट मार्केट की तर्ज पर बने कैंट नाइट मार्केट से हर तरफ गंदगी का साम्राज्य व यातायात की समस्या बनी रहती है।

टूटेगा सिगरा का पाथवे हटेगा नाले से अतिक्रमण
सिगरा में हीरो शोरूम से चंदुआ सट्टी तक सड़क के दोनों तरफ बनाये गये पाथवे को तोड़कर सड़क चौड़ी की जायेगी। साथ ही सिगरा नाले को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज काशीवार्ता को बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा पिछले दिनों बनाये गये चौड़े पाथवे से सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है। इससे सिगरा से लेकर चंदुआ सट्टी तक यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं व्यापारियों के विरोध के बावजूद पाथवे बनाया गया था। नगर आयुक्त ने बताया कि सिगरा चौराहे से फातमान रोड होते हुए चौकाघाट तक गये हाथी नाले पर कई जगह लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे यातायात पर प्रतीकूल प्रभाव पड़ता है। अतिक्रमण हटा कर सड़क चौड़ी की जायेगी।

TOP

You cannot copy content of this page