नवचयनित अभ्यर्थियों ने ईमानदार और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के लिए योगी सरकार का किया धन्यवाद

वाराणसी-काशीवार्ता – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1335 अभ्यर्थियों को बुधवार को लोकभवन स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में वाराणसी के कमिश्नरी ऑडिटोरियम में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, अन्नपूर्णा सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, और सेवापुरी तथा अजगरा विधान सभा के विधायकों के प्रतिनिधियों ने नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किए।

वाराणसी के 06 नवचयनित अभ्यर्थियों में से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, नगर विकास विभाग, और आवास विकास विभाग से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जैसे ही नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला, उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली। अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और ईमानदारी की सराहना की और इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश यादव, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page