वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान नेहा खरवार के रूप में हुई है, जिसकी शादी को करीब एक साल ही हुआ था। घटना की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक, नेहा का शव ससुराल स्थित कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की और जांच में जुट गई। इस बीच, मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
मृतका के परिजनों के अनुसार, नेहा और उसके पति के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। परिवार का कहना है कि पति के कथित अवैध संबंधों के कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पति रेलवे विभाग में कार्यरत है और उसने नेहा की जान बचाने की कोई कोशिश नहीं की।
नेहा के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ चितईपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं, वहीं मृतका के मायके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
