बनारस स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के टॉयलेट में नवजात बच्चा मिला

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के बनारस स्टेशन पर शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 पर आरा से झूँसी जा रही ट्रेन 63229 प्लेटफार्म नंबर 2 पर आकर खड़ी हुई तभी कुछ यात्रियों ने टॉयलेट में एक नवजात बच्चे को देखा देखते ही देखते खबर आग की तरह पूरे स्टेशन परिसर में फैल गयी। आरपीएफ उपनिरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी पहुँची और आरपीएफ ने उपलब्ध डॉक्टरों को बुलवाकर स्टेशन पर ही नवजात का उपचार करवाया तथा फिर सूचना पाकर पहुँची एक चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया जो नवजात बच्चे को शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय हॉस्पिटल में ले जाकर एडमिट कराये जहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गयी।बनारस स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुंमार द्वारा बताया गया जन्म देने वाली माँ की खोजबीन की जा रही कि ऐसा उसने किन परिस्थितियों में किया यह पता लगाया जा रहा।

TOP

You cannot copy content of this page