प्रयागराज में जन्माष्टमी पर नवजात बच्ची को कूड़े में फेंका गया: झाड़ियों में रोते हुए मिली, अब शेल्टर होम में है

काशीवार्ता न्यूज़ ।जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, जहां बच्चे के जन्म को भगवान का रूप मानकर उत्सव मनाया जाता है, वहीं प्रयागराज में मानवता को शर्मसार करने वाला एक हृदयविदारक मामला सामने आया। इस पावन दिन एक नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया।

फूलपुर के चतुर्भुजपुर बरईतारा इलाके के निवासी सूरज पटेल, जब सोमवार को रास्ते से गुजर रहे थे, तो उन्हें सरकारी ट्यूबवेल के पास झाड़ियों में किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने जब ध्यान से देखा, तो पाया कि एक नवजात बच्ची कूड़े के ढेर के पास झाड़ियों में पड़ी थी। बच्ची दुपट्टे में लिपटी हुई थी और लगातार रो रही थी। सूरज पटेल ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया। बच्ची को फिलहाल चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के संरक्षण में भेज दिया गया है। इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है, जहां एक ओर लोग जन्माष्टमी पर बच्चों को भगवान का रूप मानते हैं, वहीं दूसरी ओर इस बच्ची को जन्म के बाद ही कूड़े में फेंक दिया गया। अब यह मासूम बच्ची शेल्टर होम में जीवन गुजार रही है।

TOP

You cannot copy content of this page