ऑक्सीजन क्लब में “जुटान 2026” के साथ उमंग और उत्साह से होगा नववर्ष का स्वागत

वाराणसी। स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने वाले ऑक्सीजन क्लब द्वारा नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर विशेष आयोजन किया जा रहा है। “एक कदम सेहत और समाज के लिए” के संकल्प के साथ ऑक्सीजन क्लब 1 जनवरी को “जुटान 2026 – साल का स्वागत अपनों के साथ” कार्यक्रम का आयोजन करेगा। समाज सेवक कौशल सिंह चुन्ना ने बताया कि यह आयोजन 1 जनवरी को प्रातः 7:30 बजे से 10:30 बजे तक ऑक्सीजन क्लब, गांधीनगर, सिगरा, वाराणसी में होगा। कार्यक्रम में पारंपरिक अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया जाएगा, जिसमें आपसी मेल-मिलाप के साथ सामूहिक सहभागिता देखने को मिलेगी।
ऑक्सीजन क्लब के सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाएं और नए वर्ष 2026 की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक एकता के संदेश के साथ करें।

TOP

You cannot copy content of this page