नई दिल्ली। व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप ने स्टेटस के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसमें यूजर्स स्टेटस पर लाइक कर सकते हैं।
पहले यूजर्स किसी के स्टेटस को देखकर उस पर केवल रिप्लाई कर सकते थे, लेकिन अब व्हाट्सएप ने स्टेटस लाइक करने का विकल्प भी दिया है। लाइक करने के लिए स्टेटस के नीचे रिप्लाई बटन के बगल में एक दिल का आइकन जोड़ा गया है। इस पर क्लिक करते ही दिल का रंग ग्रीन हो जाएगा।
जिस व्यक्ति के स्टेटस को लाइक किया जाएगा, उसे ग्रीन दिल का इमोजी दिखाई देगा जब वह यह देखेगा कि उसके स्टेटस को किसने देखा।