भारी जाम से निपटने के लिए वाराणसी पुलिस की नई व्यवस्था

वाराणसी(काशीवार्ता)।सतुआ बाबा आश्रम में चल रहे कार्यक्रम के दौरान भदऊ राजघाट से लेकर पड़ाव चौराहा तक लगने वाले भीषण जाम को देखते हुए वाराणसी पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं। काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसल ने बताया कि मालवीय पुल पर वाहनों की खराबी के कारण जाम की समस्या अधिक होती है। इसे सुलझाने के लिए पुल के दोनों छोर पर रिकवरी वैन तैनात की गई हैं, जो खराब वाहनों को तुरंत हटा देंगी।

पुलिस बल को भी पुल पर विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है, जो वाहनों की आवाजाही पर नजर रखेंगे और ट्रैफिक को सुचारू बनाएंगे। इसके अलावा, यातायात पुलिस की जीप भदऊ से लेकर पड़ाव तक नियमित राउंड कर रही है और लाउड हेलर से वाहन चालकों को निर्देशित कर रही है ताकि पुल पर कोई वाहन खड़ा न हो।

पड़ाव चौराहे पर यातायात बाधित न हो, इसके लिए मुगलसराय की ओर से आने वाले भारी वाहनों का डाइवर्जन किया गया है। यातायात पुलिस और अन्य पुलिस बल को भदऊ से पड़ाव तक बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। इस नई व्यवस्था से जाम की समस्या को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है।

TOP

You cannot copy content of this page