वाराणसी(काशीवार्ता)। एक जुलाई को ककरमत्ता स्थित एक होटल में वाराणसी नेफ्रोलॉजी सोसायटी की तरफ से डॉक्टर्स डे मनाया गया। समारोह में निदेशक, आईएमएस, बीएचयू प्रो. एसएन संखवार मुख्य अतिथि थे।
पूर्व निदेशक आईएमएस, बीएचयू प्रोफेसर आरजी सिंह और पूर्व एचओडी मेडिसिन विभाग, आईएमएस, बीएचयू पद्मश्री प्रोफेसर केके त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि थे। यूरोलॉजी विभाग के एचओडी प्रोफेसर समीर त्रिवेदी, एचओडी, नेफ्रोलॉजी विभाग प्रोफेसर शिवेंद्र सिंह, डॉ. उज्जवल कुमार और सहायक प्रोफेसर यूरोलॉजी विभाग डॉ. यशस्वी सिंह को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नेफ्रोलॉजी सोसाइटी वाराणसी के प्रेसिडेंट डॉ. प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. डीके सिन्हा, डॉ. योगेश गौड़, डॉ. इशानी, डॉ. पवन जिन्दल, डॉ. महेन्द्र नारायण सिंह, डॉ. वीपी सिंह आदि की सहभागिता रही।