मूक बधिर बालिका से पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत एक गांव निवासिनी 13 वर्षीया मूक बधिर दिव्यांग बालिका के साथ पड़ोस के एक युवक द्वारा घर में घूसकर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित बालिका के पिता रिक्सा ट्राली चलाकर परिवार का जीवकोपार्जन करता है। मंगलवार को पिता जब ट्राली चलाकर घर आया तो उन्हें देखकर पुत्री रोने लगी। पुत्री को रोता देख पुत्री से इशारों इशारों में रोने का कारण पूछा। जिस पर उसने पड़ोस के एक युवक द्वारा गाल पर थप्पड़ मारने, मुंह दबाने और गलत काम करने की बात इशारे से बताई। यह जानकारी होते ही वह सन्न रह गया। बाद में पड़ोस की एक महिला भी घर पर आ गई। उन्होंने किशोरी के साथ घर के पास झोपडी में सन्नी नामक युवक द्वारा गलत काम किए जाने की बात बताई। यह सुनते ही लड़की के पिता को गुस्सा आ गया। आरोपी युवक के घर में किसी की मौत होने के कारण उसने कुछ नहीं कहा। मंगलवार को पीड़िता के पिता ने मुगलसराय कोतवाली में आकर पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। बताया कि किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

TOP

You cannot copy content of this page