
पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में घर में घर में घुसकर अकेली किशोरी के साथ बदनियती से छेड़खानी का प्रयास किये जाने के मामले में पीड़िता के पिता ने बबुरी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक बबुरी थानाक्षेत्र के एक गांव के एक घर में मंगलवार की अपराह्न गांव का ही एक युवक उस समय घुसकर अकेली किशोरी से बदनियती से छेड़खानी करने लगा जब उसके पिता घर पर नहीं थे। उसकी मां भी पड़ोस में कहीं गई हुई थी इसी बीच मौका पाकर युवक घर में घुस गया था। किशोरी ने शोर मचाते हुये भाग कर अपने आप को बचाया। परिजनों के आते ही किशोरी ने सारी बातें बताई।नाराज पिता आनन-फानन में युवक के घर पूछताछ करने पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान युवक द्वारा किशोरी के पिता को पैसे का लालच देकर मामला दबाने तथा न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी। जिससे किशोरी का परिवार डर से सहमा हुआ है। पीड़िता के पिता ने गांव के आरोपी युवक के खिलाफ बबुरी थाने में तहरीर दिया। फिलहाल पुलिस, तहरीर के आधार पर घटना की छानबीन में जुटी है।बबुरी पुलिस द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में है तथा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है।