नगर निगम की लापरवाही: गंदगी और दुर्गंध से राहगीर और आम जनता हो रहे परेशान, अधिकारी मौन

वाराणसी। हुकुलगज क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सड़क पर कूड़े और गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। लेकिन नगर निगम उसको उठवाने की जहमत नहीं उठा रहा। वहीँ उधर से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि नगर निगम द्वारा उस क्षेत्र के मेनहोल के सीवर लाइन को साफ किया गया था। सफाईकर्मियों द्वारा मेनहोल से निकाले गए गन्दगी को रोड के किनारे पर ही छोड़ दिया गया। वहीं बारिश की वजह से वो गंदगी से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फ़ैल गया है। जिसकी वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

हालांकि लोगो ने कई बार इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम कर्मचारियों से की है, लेकिन अभी तक गंदगी को वहां से हटाया नहीं गया। कई दिनों से रोड के एक तरफ पड़े गंदगी की वजह से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध बना हुआ है उधर से आने जाने वाले भी अपने नाको को बंद कर उधर से गुजरते है। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि सफाईकर्मियों द्वारा गंदगी हटाने के लिए पैसे की भी मांग की जाती है।

TOP

You cannot copy content of this page