NEET-UG प्रकरण : ABVP ने उठाई CBI जांच की मांग, छात्रों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी (काशीवार्ता)। नेशनल एलीजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET-UG) में हुई गड़बड़ी को लेकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट पर छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छतों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों पर तत्काल एक्शन लेने की मांग की ।

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों और विद्यापीठ , संपूर्णानंद के छात्रों ने मांग उठाई है कि इस परीक्षा की प्रक्रिया की CBI जांच कराई जाए। वहीँ इस पूरे मामले में ABVP ने देश के ब्यूरोक्रेसी को जिम्मेदार ठहराया है ।

वहीं छात्रों ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए होने वाली इस परीक्षा में देश भर से लाखों अभ्यर्थी बैठे थे। पहली बार ऐसा सुनने को मिल रहा है कि यहां भी गड़बड़ियां कर दी गईं। ABVP ने इस प्रकरण का जिम्मेदार ब्यूरोक्रेसी को जिम्मेदार ठहराते हुए इस पूरे मामले में सीबीआई की जांच की मांग उठाई है।

कहा कि NEET एग्जाम में एक ही सेंटर से कई अभ्यर्थियों को टॉपर बना दिया गया। कहीं पर सॉल्वर पकड़े गए, तो कहीं क्वेश्चन पेपर बांटने में भी गड़बड़ी मिली। ABVP ने NEET परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित मांग के साथ है।

मेहनत पर पानी फिरने जैसा

ABVP संगठन के छात्रों ने कहा कि परीक्षा की प्रक्रिया को सरकार पारदर्शी बनाए। पूरे साल की मेहनत और लाखों रुपए खर्च कर बच्चे NEET-UG के एग्जाम में बैठते हैं। मेडिकल एंट्रेंस की पढ़ाई के लिए वे दिन-रात एक कर देते हैं। लेकिन, एग्जाम के बाद उन्हें ये देखने को मिलता है। पूरे मेहनत पर पानी फिरने जैसा है।

TOP

You cannot copy content of this page